भिवंडी में एक वाहन से 2.3 करोड़ नकदी जब्त, निर्वाचन अधिकारी सानप ने कहा होगी उचित कानूनी कार्रवाई, आयकर विभाग द्वारा भी इस संबंध में हो रही है जांच 


केडीके न्यूज़ नेटवर्क 
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठाणे जिले में सभी स्थानों पर वाहनों की सघन जांच के क्रम में कल 4 नवंबर सोमवार को देर शाम लगभग पौने 8 बजे धामणकरनाका के पास सहायक पुलिस आयुक्त सचिन बापू संगले द्वारा  सीएमएस कंपनी की कैश हैंडलिंग वाहन क्रमांक एमएच-43, बीपी-7920 को रोककर जब संबंधित ड्राइवर से गाड़ी में मौजूद नकदी के बारे में पूछा गया तो उक्त ड्राइवर द्वारा वाहन में मौजूद कैश सीएमएस कंपनी का होने का दावा किया गया। लेकिन राशि और नकदी प्रबंधन क्यूआर कोड का प्रमाण नहीं देने के कारण जांच टीम ने इस बाबत भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमित सानप से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत एफएसटी पथक क्रमांक 6 के हेमंत पष्टे को सूचित करते हुए इस संबंध में आवश्यक विधिकीय कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
         137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रमुख मिलिंद पलसुले द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी के मुताबिक़ उक्त सूचना के तत्काल बाद हेमंत पष्टे भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त के दल बल के साथ वाहन क्रमांक एमएच-43, बीपी-7920 में 2 गार्ड, दो कस्टोडियन और 1 ड्राइवर सहित कुल 5 की अनुमति से उनके समक्ष वाहन में बैग में रखे तथा एटीएम मशीन में भरने हेतु सिल ट्रे में रखी नकद राशि की गणना की गई तो 500, 200 और 100 रूपए की नोट की शक्ल में कुल राशि 2 करोड़ 30 लाख 17 हजार 600 सौ रूपये पायी गयी। इस दौरान कल्याण आयकर विभाग की जांच शाखा के निरीक्षक पवन कौशिक भी मौजूद रहे। इस प्रकार आचार संहिता दल प्रमुख सुधीर गुरव एवं सहायक व्यय निरीक्षक शरद यादव के मार्गदर्शन में बरामद राशि का पंचनामा कर उसे जब्त करके रकम को सीलबंद करते हुए भिवंडी कोषागार विभाग में जमा करा दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *