19 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से 20 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे तक 24 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, जानिए भिवंडी के कौन-कौन इलाके होंगे इस कटौती से प्रभावित 


केडीके न्यूज़ नेटवर्क 

भिवंडी। ​स्थानीय वराला देवी जलशुद्धीकरण केंद्र द्वारा होने वाली जलापूर्ति की पाइप लाइनों की मरम्मत सहित वाल्व बिठाने का कार्य 19 जनवरी रविवार को होने के कारण 19 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से 20 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे तक 24 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी। तथा इसके अगले दिन 21 जनवरी मंगलवार को भी कम दबाव से और कम मात्रा में पानी आएगा। तकनीकी कारणों से होने वाली इस पेयजल की उक्त समयावधि की कटौती के दौरान मनपा प्रशासन ने शहरियों से आवश्यकतानुसार जल संचय और इस्तेमाल की सलाह देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

​       मनपा के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी द्वारा जारी एक प्रेस बयान के ​मुताबिक़ उक्त पेयजल कटौती के दौरान मानसरोवर, भंडारी कंम्पाऊंड, देवूनगर, हाफिजनगर, हांडी कंम्पाऊंड, आजमीनगर, न्यु टावरे कंम्पाऊंड, लकडा वाली चाल, अशोकनगर, नारपोली, धामणकरनाका रोड, पद्मानगर, सोनारपाडा, पटेल कंम्पाऊंड, माधवनगर, सोमानगर, भैयासाहेब आंबेडकरनगर, न्यु प्रकाशनगर, अजंटा कंम्पाऊंड, कणेरी, तेलीपाडा, पायल टॉकीज, मुर्तुजा कंम्पाऊंड, गौरीपाडा, समदनगर, जैतुनपुरा, कारीवली रोड, हमालवाडा, बंदर मोहल्ला, तांडेल मोहल्ला, मंगलबाजार स्लैब, खजुरपुरा, भोईवाडा, नाचन कंम्पाऊंड, दर्गाह रोड, कारीवली रोड, फक्की कंम्पाऊंड, तकियाअमानी शाह, रोशनबाग, ईदगाह झोपडपट्टी, सौदागर मोहल्ला, भुसार मोहल्ला, वाजा मोहल्ला, धोबीतालाब, वाणीआली, ब्राम्हणआली, कासारआली, भिवंडी टॉकीज परिसर, ठाणगे आली, अंबिकानगर, नवीचाल, बाजारपेठ, मंडई, कुंभारवाडा, हाफसन आली, तीनबत्ती, अनवर मसालावाला, खडकरोड, गुलज़ार कोल्ड्रिंक, और निजामपुरा परिसर आदि इलाकों में 19 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से 20 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे तक 24 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *