केडीके न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शुक्रवार 17 जनवरी को दोपहर बाद मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेल्थरारोड के व्यसाई जायसवाल परिवार के युवा टीवी कलाकार 24 वर्षीय अमन जायसवाल की मौत हो गई। वे फिल्म सिटी के पास बाइक से जा रहे थे। इतने में अमन को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में अमन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद खबर के बेल्थरारोड पहुंचते ही अमन के माता-पिता की सदमे से तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा। इसके अलावा इस युवा कलाकार की असामयिक मौत से पूरे बेल्थरारोड में शोक की लहर दौड़ गई और उसके पैतृक आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता सा लगा गया। इस ख़बर की सूचना डा. मोहम्मद असलम और विधायक जयप्रकाश अंचल ने ख़बर-दर-ख़बर दिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक (साढ़े 9 बजे रात) दुर्घटना से संबंधित मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन द्वारा विभागीय आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद अमन के शव को पोस्टमार्टम हेतु मुंबई के विलेपार्ले (पश्चिम) स्थित मुंबई मनपा के डा. आरएन कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां से अमन का पार्थिव शरीर शनिवार को देर शाम बेल्थरारोड पहुंचने की संभावना है।
मालूम हो कि दो भाइयों में बड़ा अमन, बेल्थरा रोड के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बड़े बेटे थे। जो मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में काम कर रहे थे और अब तक तीन सीरियल्स में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। दुर्घटना के समय वह किसी सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म सिटी गए हुए थे। बता दें कि जनवरी माह में बेल्थरारोड के यह तीसरे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत है, जिससे स्थानीय निवासी मर्माहत हैं।
Leave a Reply