मुनीर अहमद मोमिन
‘ख़बर-दर-ख़बर’ ने मतदान के बाद 20 नवंबर को ही एक्स (X) पर देर शाम 9 बजकर 14 मिनट पर ट्वीट कर दिया था कि “भिवंडी पूर्व विधानसभा और भिवंडी पश्चिम विधानसभा की स्थिति यथावत बनी रहेगी।” यानी पूर्व में चलेगी साइकिल और पश्चिम में खिलेगा कमल। और आज 23 नवंबर शनिवार को मतगणना के बाद ‘ख़बर-दर-ख़बर’ की भविष्यवाणी शत प्रतिशत सच साबित हुई। इस तरह भिवंडी पूर्व से सपा के रईस शेख ने 1,19,454 मत पाकर शिवसेना के संतोष शेट्टी के 67,670 मतों के मुकाबले 51,784 मतों से शानदार जीत हासिल की। वहीं भिवंडी पश्चिम से भाजपा के महेश चौगुले ने भी 70,172 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 38,879 मत पाने वाले सपा के रियाज शेख पर 31,293 मतों से विजय प्राप्त की है। इस तरह जहां पश्चिम में महेश ने जीत की हैट्रिक लगाई है, वहीं पूर्व में संतोष शेट्टी के हिस्से में हार की हैट्रिक आई है।
मालूम हो कि भाजपा के महेश चौगुले सहित भिवंडी पश्चिम से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें भाजपा के महेश चौगुले को 70,172 मत, सपा के रियाज आज़मी को 38,879 मत, निर्दलीय विलास पाटील को 31,579 मत, कांग्रेस के दयानंद चोरघे को 21,980 मत और एमआईएम के वारिस पठान को 15,800 मत सहित अन्य उम्मीदवारों में मोबिन सादिक शेख को 407 मत, अमीरुल हसन सैयद को 130 मत, जाहिद मुरब्बतर अंसारी को 480 मत, आसमा जव्वाद चिखलेकर को 208 मत, आरिफ निजामुद्दीन शेख को 91 मत, मुश्ताक़ याकूब मोमिन को 78 मत, मोहम्मद शमीम मोहम्मद कलीम खान को 223 मत, शब्बीर मोहम्मद उस्मान मोमिन को 264 मत, शाकिर अहमद महबूब शेख को 217 मत और नोटा को 1072 मत मिले हैं। जिसमें नोटा ने कुल 9 उम्मीवारों से ज्यादा मत प्राप्त किया है। इसी तरह भिवंडी पूर्व विधानसभा में भी चुनाव लड़ रहे 11 उम्मीदवारों में से रईस शेख को 1,19,454 मत के और शिवसेना (शिंदे) के संतोष शेट्टी को 67,670 मत के अलावा बसपा के परशुराम पाल को 540 मत, मनसे के मनोज वामन गुलवी को 1,003 मत, नारायण प्रताप वंगा को 397 मत, इस्माइल मोहम्मद युसूफ रंगरेज को 404 मत, तेजस साहेबराव अधव को 171 मत, प्रकाश अरुणोदय वड्डेपेल्ली को 188 मत, रफीक इस्माइल मुल्ला को 519 मत, विशाल विजय मोरे को 196 मत और शंकर नागेश मुटकिरी को 173 मत सहित नोटा को भी 738 मत मिला है। यहां भी नोटा ने 8 उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त किया है।
मालूम हो कि भिवंडी पूर्व के 2 लाख 15 हजार 50 पुरुष, 1 लाख 58 हजार 407 महिला वह 188 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 3 लाख 73 हजार 645 मतदाताओं में से 1 लाख 05 हजार 504 पुरुष, 85 हजार 566 स्त्री और 27 अन्य मतदाताओं सहित कुल 51.14 फ़ीसदी यानी 1 लाख 91 हजार 97 लोगों ने मतदान किया है। जिसमें 49.06 फ़ीसदी पुरुष, 54.02 फ़ीसदी महिला और 14.36 फ़ीसदी अन्य मतदाताओं का समावेश है। इसी तरह भिवंडी पश्चिम में भी 1 लाख 89 हजार 953 पुरुष, 1 लाख 43 हजार 926 महिला व 158 अन्य सहित कुल 3 लाख 34 हजार 37 मतदाताओं में से 1 लाख 607 पुरुष, 81 हजार 58 महिला व 17 अन्य सहित कुल 1 लाख 81 हजार 682 मतदाताओं ने कुल 54.39 फ़ीसदी मतदान किया है। जिसमें 52.96 फ़ीसदी पुरुष, 56.32 फ़ीसदी महिला और 10.76 फ़ीसदी अन्य मतदाताओं का समावेश है।
Leave a Reply