केडीके न्यूज़ नेटवर्क
कल 20 नवंबर बुधवार को हुए मतदान में भले उम्मीदवारों की जीत के अनुमान को लेकर लोग अपनी-अपनी डफली और अपना-अपना राग अलाप रहे हों। लेकिन भिवंडी पूर्व में सपा के रईस शेख और शिवसेना (शिंदे) के संतोष शेट्टी तथा भिवंडी पश्चिम में भाजपा के महेश चौगुले और निर्दलीय विलास पाटील के बीच हुई एकदम नजदीकी मुकाबले में जानकारों और विश्लेषकों को भी सटीक अनुमान लगाने में काफी कठिनाई हो रही है कि किसके हिस्से में हार आएगी और किसको जीत नसीब होगी। वह भी उस दशा में जब चौगुले व पाटिल तथा शेख व शेट्टी अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरे आश्वस्त नजर आते हों। यहां तक कि उक्त चारों की देह भाषा भी कोई चुगली नहीं कर रही है। ताकि किसी भी अनुमान को परवान चढ़ाया जा सके। जो कुछ हो इन चारों सहित अन्य उम्मीदवारों का नतीजा फिलहाल ईवीएम में कैद है। जो 23 नवंबर शनिवार को सुबह 8 बजे से बाहर आना शुरू होगा। लेकिन एकदम नजदीकी मुकाबला होने के कारण रुझान से भी किसी के जीत-हार का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। बता दें कि पूर्व और पश्चिम की मतगणना 23-23 राउंड में होगी और आखिरी राउंड तक ही फैसला अपेक्षित अथवा संभावित है।
मालूम हो कि भिवंडी पूर्व के 2 लाख 15 हजार 50 पुरुष, 1 लाख 58 हजार 407 महिला वह 188 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 3 लाख 73 हजार 645 मतदाताओं में से 1 लाख 05 हजार 504 पुरुष, 85 हजार 566 स्त्री और 27 अन्य मतदाताओं सहित कुल 51.14 फ़ीसदी यानी 1 लाख 91 हजार 97 लोगों ने मतदान किया है। जिसमें 49.06 फ़ीसदी पुरुष, 54.02 फ़ीसदी महिला और 14.36 फ़ीसदी अन्य मतदाताओं का समावेश है। इसी तरह भिवंडी पश्चिम में भी 1 लाख 89 हजार 953 पुरुष, 1 लाख 43 हजार 926 महिला व 158 अन्य सहित कुल 3 लाख 34 हजार 37 मतदाताओं में से 1 लाख 607 पुरुष, 81 हजार 58 महिला व 17 अन्य सहित कुल 1 लाख 81 हजार 682 मतदाताओं ने कुल 54.39 फ़ीसदी मतदान किया है। जिसमें 52.96 फ़ीसदी पुरुष, 56.32 फ़ीसदी महिला और 10.76 फ़ीसदी अन्य मतदाताओं का समावेश है।
Leave a Reply