सावधान! कल 1 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजे से 02 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक 24 घंटे रहेगी पानी की कटौती, 3 अक्टूबर को भी कम प्रेशर से आएगा पानी, जानिए भिवंडी के कौन-कौन इलाक़े होंगे इससे प्रभावित


केडीके न्यूज़ नेटवर्क
भिवंडी। बृहन्मुंबई मनपा की तानसा पाइप लाइन पर शांतिनगर स्थित बिलाल मस्जिद के पास क्लोरीन के पीछे 500 मीटर व्यास की नई पाइप लाइन का क्रॉस कनेक्शन जोड़ने के कार्य के लिए 01 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से 02 अक्टूबर बुधवार को सुबह 9 बजे तक 24 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी। तथा इसके अगले दिन 03 अक्टूबर गुरूवार को भी कम दबाव में पानी की आपूर्ति होगी। मनपा के जन संपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा जारी बयान के मुताबिक तकनीकी कारणों से होने वाली इस पेयजल की कटौती के लिए मनपा प्रशासन ने शहरियों से उक्त समयावधि के के लिए आवश्यकतानुसार जल संचयन और इस्तेमाल की अपील करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

        मालूम हो कि 24 घंटे की उक्त पानी कटौती के दौरान शहर के बिलाल नगर, संजय नगर, रहमतपुरा, उमर फारूक मस्जिद, पिरानीपाड़ा, नदिया पार, भाजी मार्केट, शांतिनगर, 12 नंबर चाल, अमजदिया रोड, वफ़ा कॉम्प्लेक्स, बंदा नवाज मस्जिद, किदवईनगर, अंसार नगर, गैबी नगर, खान कंपाउंड, अपना अस्पताल, कचेरीपाड़ा, साईंनगर, शांतिनगर, न्यू आजाद नगर, गोविंद नगर, सहयोग नगर परिसर, गुलजारनगर, गणेश सोसायटी, जौहर रोड परिसर, नवीपाड़ा परिसर, जब्बार कंपाउंड परिसर, मर्चेंट साइजिंग एरिया और सत्तार टेकरी आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *