भिवंडी मनपा ने विधायक रईस शेख से आज शाम होने वाले मनपा स्कूल क्रमांक 22 व 62 की नई इमारत के उद्घाटन समारोह को अवैध और प्रोटोकॉल के खिलाफ बताते हुए रद्द करने को कहा 


मुनीर अहमद मोमिन 

भिवंडी मनपा के प्रभारी शहर अभियंता सचिन नाईक ने भिवंडी पूर्व के सपा विधायक रईस शेख को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल का हवाला देकर आज शाम 5 ग़ैबीनगर स्थित मनपा स्कूल क्रमांक 22 और 62 की नई इमारत के उदघाटन कार्यक्रम को अवैध बताते हुए उसे स्थगित करने को कहा है। पत्र के मुताबिक़ भिवंडी निज़ामपुर शहर मनपा के अंतर्गत भिवंडी (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र में सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु प्राप्त धन से निर्मित स्कूल क्रमांक 22 और 62 के उद्घाटन समारोह को भिवंडी मनपा प्रशासन के बजाय भिवंडी पूर्व के विधायक द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा है। इसलिए इसकी जांच करके मनपा के निर्माण कार्य और शिक्षा विभाग के संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।

       मनपा के प्रभारी शहर अभियंता द्वारा विधायक शेख को 4 अक्टूबर 2024 को भेजे गए पत्र जा.क्र. भिनिशमनपा/बांधकामवि./3285/2024 में ठाणे व पालघर जिला भाजपा के विभागीय महासचिव आनंद गद्रे द्वारा मनपा को 3 अक्टूबर को दिए पत्र के संदर्भ का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि उक्त पत्र के अवलोकन के पश्चात दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को मनपा स्कूल नंबर 22/62 के उद्घाटन समारोह को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। चूंकि उक्त कार्य सरकारी निधि से मनपा के माध्यम से किया गया है। इसलिए उसके उदघाटन में आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन अपेक्षित है। मनपा के लिए यह एक आदर्श काम हुआ है। जिसके लिए आवश्यक सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार इसके उदघाटन कार्यक्रम की योजना बनाई जाएगी। इसलिए इस पत्र द्वारा मनपा की ओर से विधायक शेख से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम को किसी प्रकार का सियासी स्वरूप न देते हुए सरकारी नियमों के अनुरूप उदघाटन संपन्न कराने के लिए आज के उदघाटन को तुरंत रद्द करके बाद में आयोजित करें। पत्र के अंत में विधायक शेख से यह भी कहा गया है कि वर्तमान विधायक होने के नाते आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में उचित निर्णय लें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *